«
»

सोमवार, मार्च 28, 2011

जापान - एक अनुकरणीय उदाहरण

25 मार्च को एक स्थानीय अखबार में एक तस्वीर देखी. देख कर लगा कि जापान का आत्मबल और स्वाभिमान क्या है? तसवीर जापान से जुडी थी. दो तस्वारें एक साथ छपी थीं. एक 17 मार्च 2011 की. ठीक उसके साथ, उसी जगह की 23 मार्च 2011 की दुसरी तसवीर. पहली तसवीर में दृ्श्य था , 11 मार्च को जपान में आये भुकंप और सुनामी के बाद जापान के नाका में तबाह राष्ट्रीय राजमार्ग का खंडहर में तब्दील सडक, दरारें, धरती फटी हुई, बडे़ - बडे़ गड्ढे. इस तसवीर के बगल में इसी सड़क की तसवीर छपी है 23 मार्च की. राष्ट्रीय विपदा की इस घड़ी में जापान ने 17 मर्च से इस सड़क का पुनर्निर्माण शुरु किया, 23 मार्च तक वहां सड़क सुंदर साफ सुथरी दिखती है. मानो कुछ हुआ ही नहीं. जिन बाहरी लोगों ने इसे देखा उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.कि 7 दिन पहले यह सड़क किस रुप में थी? प्रकृ्ति के कहर - कोप पर मानव विजय का प्रतीक व सक्षात उदाहरण.
पूरी दुनिया, टीवी और अखबारों में जापानी जनता का धैर्य - संयम और साहस देख रही है. दुनिया की सबसे प्रलयंकारी प्राकृ्तिक विपत्ति के बावजुद कोई हाहाकार नहीं, न छाती पीटते या आत्मरुदन करते जापानी, न क्रोध, न लूटपाट,न दयाभाव न याचना. कतारों में धैर्य के साथ खड़े जापानी, जिनका सब कुछ लुट गया है. जो भी थोडी़ बहुत राहत या सामग्री मिलती है, उसे ही आपस में धैर्य पूर्वक बांटते हैं लोग. चेहरे पर संतोष के भाव ,पर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये संकल्प से परिपूर्ण. यह राष्ट्रीय चरित्र है,जापान का .
ईश्वर से चुपचाप प्रार्थना करिए कि वह दुनिया में इस चरित्र, स्वाभिमान, धैर्य , और संकल्प वाली जापानी कौम के प्रति दया - ममता दिखायें, धैर्य, बल और साहस दें. ऎसे लोगों की तादात संसार में बढे.
25 मर्च की ही दूसरी खबर है,जापान के स्टाक एक्सचेंज के माध्यम से दुनिया के निवेशकों ने एक सप्ताह मे 1.2 बिलियन डालर जपान में निवेश किया है. सात दिनों में विदेशी निवेश का यह एक रिकार्ड है.दुनिया के निवेशक इस बात पर सहमत हैं कि जापान का यह संकट , महज एक विराम है. जापानी इस संकट से और मजबूत होकर उभरेंगे. मशहूर कहावत है कि हर संकट - विपत्ति में एक अवसर छुपा होता है. दुनिया के निवेशक यह मान रहे हैं कि जापानी लोगों ने बडी़ बडी़ घोषणाओं से नहीं , अपने कर्म ,फर्ज़ और धीरज से साबित कर दिया है कि वे खंडहर से भी उठ खडे़ होंगे.
एक मशहूर कहावत है कि संकट में ही चरित्र और धैर्य की परख होती है. जापान ने यह साबित कर दिया है. जापान की इस विपत्ति पर मशहूर पत्रिका टाइम  ने विशेष अंक (28 मार्च,2011) निकाला है. इस खास अंक में एक विशेष रिपोर्ट है 'हाउ जापान विल रेअवेकेन'( जापान कैसे पुन: उभरेगा़?), इस रपट में कई मार्मिक प्रसंग हैं. मथने और बेचैन करने वाले. कोजी हागा नामक जापानी से टाइम के पत्रकार मिलते हैं. मछली मारने वाले जहाज के कैप्टन हैं वे.उनके गांव - घर और शहर (10,000 आबादी) के निशान मिट गये हैं.उस समय वे सागर की लहरों पर अपने जहाज पर थे. लौटे तो तुरंत अपने घर गये, टाइम के पत्रकार भी साथ थे. कुछ भी नहीं बचा था.परिवार के एलबम और बेटी के गुलाबी खिलौने बिखरे पडे़ थे. जो मिला लेकर वे जीवित लोगों को खिलाने गये. खाने की जो चीजें मिली उसे वहां आये लोगों में बांटा.अगले दिन वे बचे लोगों के साथ गांव की सफाई - पुनर्निर्माण में लग गये. उस गांव को आबाद करने में, बसाने में जिसे प्रकृ्ति ने नक्शे से ही मिटा दिया है. टाइम के पत्रकारों से उनहोनें कहा - हम फिर अपनी सर्वश्रेठ कोशिश करेंगे, चीजों को यथावत बनने की . यही जापान की जीवनप्द्धति है कि बिना किसी दया, याचना या अहंकार के कोजी हागा के ये शब्द निकले.
फुकुशिमा शहर स्थित परमाणु संचालित पावर प्लांट में विस्फोट पर दुनिया की नज़र थी , पर कैसे इस प्लांट में काम करने वाले तकरीबन 150 लोगों ने इस विस्फोट को काबू करने के लिए काम किया वह मानव इतिहास में साहस , वीरता और उद्देश्य परक जीवन का अमर अध्याय बनेगा. वहां जो भी काम करने गया, वह यह जान कर गया कि लौटने की कोई संभावना नहीं! बच भी गये , तो परमाणु विकिरणों से तबाह या अपाहिज जिंदगी की संभावना. यह सब जान कर भी इस विस्फोट पर काबू करने के लिये जो काम पर गये,उनके परिवार वालों ने भी उन्हें साहस और धैर्य के साथ विदा किया.यह जानते हुये भी कि यह मृ्त्यु द्वार में प्रवेश की घड़ी है. फिर मिलने की संभवना नहीं.
यह मानस समझने की जरूरत है. जापानी मानते हैं कि ऎसी प्राकृ्तिक आपदाओं में आप क्या कर सकते हैं?कुछ भी नहीं बचने की तरकीब के प्रति सजगता हो. पुनर्निर्माण का साहस और निजी और सामाजिक संकल्प हो. यही मनुष्य , समाज व देशों की असल ताकत है. और पहचान भी.
दुसरे विश्वयुद्ध में तबाह जापान को लोगों ने देखा ,धूल और राख से चोटी की यात्रा. उस पीढी के एक जापानी ने कहा - हम उस युद्ध में हारे लोग थे. तबाह और बर्बाद . पर वही मुल्क दो पीढियों मे दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला लोकतांत्रिक मुल्क बना. विषमता और गरीबी को पछाड़ कर हमने लोगों के लिये दुनिया की श्रेष्ठ सुख सुविधायें और जीवन स्तर हासिल किये. एक 24 वर्षीय जापानी युवा ने टाइम से कहा- अब हमारी बारी है, हम जापान का पुनर्निर्माण करेंगे. यह आत्मविश्वास!
हम भारतीयों के लिये जापान से सबक क्या हैं? अनेक और असंख्य . सब कुछ सरकार भरोसे, माई- बाप सरकार. उधर विपक्ष ऎसी स्थिति में, सरकार को ऎसी प्राकृ्तिक तबाही के लिये जिम्मेदार बताने के लिये सारी उर्जा लगा देगा. प्रभावित लोग छाती पीट पीट कर राहत - मदद की बात करेंगे. केंद्र राहत पर नयी राजनीति शुरू कर देगा. राज्य सरकारें , केंद्र को कठघरे में खड़ा करने का अभियान चलायेंगी. लाश पर राजनीति!
जापान के इस दुर्भाग्य में कहीं आपने यह सब सुना ? हर जापानी चुपचाप सड़कों पर उतर आया, एक दूसरे की खामोश मदद में . उदास चेहरे, भरी आंखें, पर मदद और फर्ज़ के लिये तैयार हाथ. किसी से न कोई शिकायत - न गिला. अपने कर्म पर विश्वास . गीता की मन: स्थिति.
जापान में एक कहावत है- कायर, सिपाही नहीं होते. हर जापानी प्राकृ्तिक आपदा की इस स्थिति मे मुल्क का सिपाही है. बहादुर और दुनिया के लिये प्रेरक उदाहरण के रूप में.

गुरुवार, मार्च 24, 2011

बिहार दिवस का आयोजन

21 मार्च से बिहार मे बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है.उद्घाटन के दिन तो मुझे जाने का मौका नही मिला लेकिन किसी तरह कल जाने का मौका मिल ही गया.सचमुच अद्भुत था सारा नजारा.
"बहुत साल बाद पटना में बांसुरी बजाने में आनंद आया. अब आप जो सुनना चाहते है बोलिये हम वही सुनायें"गे. ये अल्फाज़ थे जाने माने बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के. वे राग मारू बिहाग में आलाप से रहे थे और सामने बैठे सुधी संगीत प्रेमी तल्लीनता के साथ उस मधुर संगीत को सुन रहे थे.
दो हजार से ज्यादा की भीड़ श्री कृ्ष्ण मिमोरियल हाल में पूरी तनमन्य होकर पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के बांसुरीवादन को सुन रही थी तो लग ही नही रहा था कि हम बिहार मे हो रहे किसी प्रोग्राम के बीच हैं.खुद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी लगभग 11.45 बजे तक सभी सुधी श्रोताओं के साथ इस स्वर लहरी में आनंद के गोते लगाते रहे.
गांधी मैदान में बिहार दिवस का दुसरा दिन. दीखी धुप की चुभन और पसीने से तर बतर चेहरे. बावजुद चमकते चेहरे पर गौरव का भाव. मन मे उत्साह. आंखों में सुनहरे सपने. हाव भाव में कुछ कर गुजरने की ललक.
बिहार के सौवें साल को यादगार बनाने की सरकारी पहल में उम्मीद से बढकर जन भागीदारी. सुबह से शुरु हुये इस सिलसिले में ज्यों ज्यों सुरज के ताप में कमी आती गयी भीड़ बढती गयी. शाम ढलने के बद लोगों के भीड़ इस कदर उमडी़ की तिल रखने की भी जगह नहीं बची.
सब की आंखों में था एक बदले हुये बिहार का गौरव.